नंदगंज में विद्युत विभाग की टीम ने चलाया अभियान, 3 की कटी बिजली व 8 मीटरों पर बढ़ा लोड
नंदगंज। विद्युत उपकेंद्र की स्थानीय टीम द्वारा शुक्रवार को मुख्य बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से स्टेशन चौराहे तक बिजली चेकिंग की गई। जिसमें तीन बड़े बकायदारों की बिजली काटने के साथ ही आठ उपभोक्ताओं के मीटर का लोड बढ़ाया गया। इसके अलावा पांच उपभोक्ताओं के मीटर का फॉर्म बदलकर वाणिज्यिक करते हुए उन्हें एलएमवी टू में किया गया। प्रभारी अवर अभियंता पंकज रावत ने बताया कि मुख्य बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से लेकर रेलवे स्टेशन चौराहे तक डोर टू डोर विद्युत चेकिंग की गई। जिसमें तीन बड़े बकायदारों की बिजली काटने के साथ आठ उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया तथा पांच उपभोक्ताओं का कनेक्शन कामर्शियल किया गया। बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रुप से चलता रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि विद्युत चोरी ना करें और उपयोग के अनुसार विद्युत लोड बढ़वाकर बिजली का बिल नियमित समय से जमा करें। टीम में नोडल अधिकारी प्रदीप कुशवाहा, निखिल सिंह, अरविंद यादव, गौतम कुमार, सूरज कुमार, लाइनमैन लक्ष्मीनारायण, मन्नू, इरफान, शाहरुख आदि रहे।