माफिया मुख्तार अंसारी को फिर झटका, पत्नी व साले की कंपनी के खाते में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख रूपए जब्त





गाजीपुर। शासन के निर्देश पर माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े हुए लोगों के खातों में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रूपयों का प्रशासन ने जब्तीकरण किया है। सदर कोतवाल की आख्या पर गाजीपुर एसपी ने ये कार्यवाही की गई। उनकी संस्तुति के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण का आदेश दिया। जिसके बाद प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी व उनके भाईयों अनवर शहजाद व शरजिल रजा उर्फ आतिफ पुत्र जमशेद रजा निवासी सैय्यदबाड़ा गाजीपुर की कंपनी में मौजूद रूपयों को कुर्क कर दिया। प्रशासन ने संचालित कंपनी आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्लोराइज लैंड डेवलपर, इनजियो नेटवर्क साल्युशन, कुसुम विजन इन्फ्रा प्रोजेक्ट व मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन के विभिन्न खातों से ट्रांसफर करके स्पेक्ट्रम इन्फ्रा सर्विसेज प्रालि के लंका वाराणसी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के खाते में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रूपयों को प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया। मुख्तार अंसारी व उनसे जुड़ी बेनामी संपत्तियों को कुर्क करने के अलावा नकदी को जब्त करने का ये पहला मामला माना जा रहा है। जिसके बाद खलबली मची हुई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांव चलो अभियान के तहत अभिनव सिन्हा व शशिकांत शर्मा ने गांवों में किया रात्रि प्रवास, ली बैठक
पुलिस लाइन में एसपी ने चलाया दंगा नियंत्रण अभ्यास, सभी थानेदारों सहित महिला पुलिसकर्मियों ने चलाया हथियार >>