मनिहारी में सरकारी अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में लगी आग, तेज हवाओं ने देखते ही देखते 3 एंबुलेंस को किया राख





जखनियां। क्षेत्र के मनिहारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी एंबुलेंस में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते, वहां खड़ी 5 में से 3 एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं शेष दो को भी नुकसान हुआ है। मनिहारी में अस्पताल व ब्लॉक आपस में सटे हुए हैं। अस्पताल परिसर में कुल 5 एंबुलेंस खड़ी थीं। इस बीच शाम करीब साढ़े 3 बजे अचानक एक एंबुलेंस में आग लग गई और सुबह से ही चल रही तेज हवाओं के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण करते हुए बगल में खड़ी दो और एंबुलेंस को अपने जद में ले लिया। ये देख वहां मौजूद आमजन, चिकित्सक, कर्मचारी आदि बालू, पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते, 3 एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। इस बाबत केंद्र प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 3 एंबुलेंस पूरी तरह से जल गई है। आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जूनियर वर्ग बालकों की कुश्ती व हॉकी प्रतियोगिता के लिए नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में 6 व 12 फरवरी को होंगे ट्रॉयल्स
12 फरवरी से भाजपा का किसान मोर्चा करेगा ग्राम पंचायतों की परिक्रमा, लोगों को दी जाएगी योजनाओं की जानकारी >>