भाई के 10 लाख रूपए देखकर मन में आ गया था लालच, पुलिस को की दी थी लूट की फर्जी सूचना, गिरफ्तार
करीमुद्दीनपुर। बीते दिनों पुलिस को 10 लाख रुपये लूट की फर्जी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सम्राट कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जिन रूपयों को लूटने की फर्जी सूचना दी थी, वो रूपए भी पुलिस ने उसी के पास से बरामद किए। उसने रूपयों को गबन करने के लिए ये सूचना दी थी। बीते 31 दिसंबर को बलिया के नरहीं स्थित टुटुवारी गांव निवासी सम्राट कुमार राय पुत्र हरिकिशुन राय ने करीमुद्दीनपुर में आकर पुलिस को सूचना दिया था कि रात करीब 8 बजे मुंह बांधकर अपाचे बाइक से 3 बदमाश आए। उन्होंने गोड़उर पुलिया के पास सम्राट को देशी तमंचा सटाकर उसके पास मौजूद उसके भाई के 10 लाख रूपए व मोबाइल को लूट लिया और फरार हो गए। इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। इस बीच पुलिस को घटना के समय व दी गई सूचना में काफी ज्यादा अंतर होने के चलते उन्हें संदेह हुआ। जिसके बाद जांच का एंगल पुलिस ने मोड़ा। इसके बाद सम्राट के मोबाइल के कॉल रिकार्ड को निकलवाया गया और फिर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वो टूट गया। उसने बताया कि उसके भाई ने 10 लाख रूपए दिए थे। इन 10 लाख रुपयों को देखकर उसके मन में लालच आ गया। जिसके बाद रूपए गबन करने के लिए उसने लूट की ये कहानी बनाई। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के पास आटा चक्की की मड़ई में छिपाए गए 10 लाख रूपए भी बरामद कर लिया।