राधिका रूरल एकेडमी के छात्र अनन्य यदुवंशी ने कोलकाता को हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिलाई जीत, आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
ख़ानपुर। क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी में स्कूल के छात्र व हॉकी खिलाड़ी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अपने शानदार खेल के बदौलत कोलकाता को जीत दिलाने वाले स्कूल में कक्षा 5वीं के छात्र व हॉकी मैदान पर सेंटर फॉरवर्ड खिलाड़ी अनन्य यदुवंशी का भव्य स्वागत किया गया। बीते दिनों लखनऊ में 34वें बाबू केडी सिंह ऑल इंडिया जूनियर ईनामी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें राधिका रूरल एकेडमी के कक्षा 5वीं के छात्र अनन्य यदुवंशी ने कोलकाता की ग्रास रूट टीम की तरफ से खेलते हुए अपनी बेहतरीन हॉकी स्किल्स की बदौलत कोलकाता को जीत दिलाई थी। नन्हीं सी उम्र में उसके खेल को देखते हुए बाबू केडी सिंह हॉकी सोसायटी ने अनन्य यदुवंशी को उत्कृष्ट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। इसके बाद उसकी वापसी पर स्कूल में बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने एवं बढ़ाने के साथ ही अन्य छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल के बच्चों, शिक्षक व प्रबंधक नीरज यादव द्वारा उसका भव्य स्वागत किया गया। वापस आने के बाद अनन्य ने अपने खेल अनुभव को अन्य बच्चों संग साझा किया। उसके कोच सुजीत तिवारी ने बताया कि अनन्य की गेंद पर पकड़ होने के साथ ही विपक्षी खिलाड़ियों को चकमा देने की अद्भुत कला है। प्रबंधक डॉ नीरज यादव ने टीम मैनेजर इमरान आजाद को भी सम्मानित किया।