सैदपुर-चंदौली पुल पर निकला 13 फीट का विशालकाय अजगर, आए दिन अजगर निकलने से लोगों को अजगर का कुनबा होने की आशंका





सैदपुर। सैदपुर को चंदौली से जोड़ने वाले पुल के दक्षिणी छोर पर बीच सड़क करीब 13 फीट लंबा विशालकाय अजगर देखकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मारूफपुर से एक दारोगा व एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और अजगर को किसी तरह से सड़क किनारे रखवाया। इसके बाद वनकर्मी को फोन किया लेकिन घंटों तक वनकर्मी नहीं पहुंचा। जिसके चलते अजगर अपने आप रेंगते हुए झाड़ियों में चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे करीब 13 फीट लंबा अजगर सड़क के दूसरी तरफ दिखा था। इसके बाद वो रेंगते हुए कहीं चला गया। आज शाम करीब 5 बजे वही अजगर फिर से वहां से करीब 200 मीटर दूर पुल पर मिला। जिसे देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। इसके बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बच्चे व युवक उसे पैर से धकेल कर परेशान कर रहे थे, जिसके चलते वो सुस्त होकर वहीं पड़ा था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे किनारे कराया। इसके बाद फोन किया लेकिन वनकर्मी नहीं पहुंचे तो करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने वहां भीड़ लगाए लोगों को वहां से खदेड़ा। शांत माहौल पाकर कुछ ही देर में अजगर खुद ही रेंगते हुए झाड़ियों में गायब हो गया। इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ माह के अंदर इससे भी बड़े-बड़े अजगर निकल चुके हैं। बताया कि 2013 व 2017 में आई बाढ़ में संभवतः ये सभी अजगर बहकर आए होंगे और आज उनका कुनबा काफी बड़ा हो गया है। अभी 4 दिन पूर्व ही इससे बड़ा अजगर निकला था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हिंदी से अंग्रेजी मीडियम में परिवर्तित हुआ स्कूल, हुआ उद्घाटन
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, शादियाबाद ने गाजीपुर को हराया >>