सैदपुर में नवभारत सेवा ट्रस्ट ने शुरू किया ‘आज एक कंबल जरूरी है’ अभियान, पूरे जनवरी माह तक गरीबों में कंबल बांटेंगे डॉ. रामअवध





सैदपुर। सामाजिक संस्था नवभारत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘आज एक कम्बल ज़रूरी है’ अभियान का शुभारंभ रविवार को क्षेत्र के निषिद्धिपुर में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में 50 से अधिक परिवारों को कम्बल, ऊनी कपड़े आदि का वितरण किया गया। जिन्हें पाकर सभी बेहद चहक उठे। नवभारत सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. रामअवध यादव ने बताया कि नवभारत सेवा ट्रस्ट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, शादी अनुदान, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, पौधरोपण आदि दर्जनों सामाजिक कार्य किए जाते हैं। बताया कि पूर्वांचल के कई ज़िलों में ये संस्था कार्यरत है। समय-समय पर मौसम और परिस्थिति के अनुसार सेवा कार्य कर समाजसेवा के क्षेत्र में तत्पर रहती है। अध्यक्ष रामअवध यादव ने कहा कि मानव जीवन ही दूसरों की सेवा के लिये मिला है। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि कंबल वितरण का कार्यक्रम पूरे जनवरी माह तक चलाया जायेगा। बताया कि इस दौरान बहुत से लोग कपड़े देकर भी सहयोग करते हैं, उन कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है। इस मौके पर सचिव शैलेश कुमार, संजय यादव, एड. शिवकुमार, शिवलाल, एड. अंगद कुमार, राजेश, बृजेश, नागेंद्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में 5 दिनों से चल रही सर्द हवाओं के बीच 1 से 14 जनवरी तक स्कूलों में हुई छुट्टियां
गाजीपुर में भीषण ठंड शुरू, जिला प्रशासन ने जारी की आमजन के लिए खास एडवाइजरी >>