राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के परिप्रेक्ष्य में सैदपुर नगर में निकली भव्य कलश व शोभायात्रा, हजारों लोग रहे मौजूद
सैदपुर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे हिंदस्तान में निकाले जा रहे कलश यात्रा के क्रम में सैदपुर नगर में रविवार को भव्य कलश श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें पीछे-पीछे श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान की आकर्षक झांकी भी रथ पर निकाली गई। इस दौरान सैदपुर सहित कई मंडलों से कार्यकर्ता कार्यक्रम में अपने-अपने डीजे आदि लेकर पहुंचे थे। आरएसएस, विहिप आदि संगठनों के तत्वावधान में आयोजित ये कार्यक्रम रंगमहल घाट से शुरू होकर नई सड़क से छभ् 29, रेलवे क्रासिंग, मुख्य बाजार, चौराहा से पूरब बाजार, बूढ़ेनाथ महादेव मोड़, राजकीय स्कूल से पक्का घाट, पश्चिम बाजार से पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस दौरान पूरे रास्ते भर लोग अपने छतों से फूल बरसा रहे थे। नई सड़क पर मनीष जायसवाल ने, पुराने स्टेट बैंक के पास विनीत जायसवाल, बाजार में वेदप्रकाश जायसवाल आदि ने श्रीराम व उनके परिवार की आरती की। इस दौरान घोड़ा, गाजा-बाजा, डीजे आदि के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया गया। कलश एवं श्रीराम शोभा यात्रा में नागा बाबा, मौनी बाबा, हथियाराम मठ के साधु सन्तों ने भी पूरे नगर में भ्रमण किया। यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं-पुरुष, वृद्ध व बच्चे भी रहे। पूरा नगर जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर जिला प्रचारक सहित नगर प्रचारक मंगल, डॉ संतोष सिंह यादव, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, जिला कार्यवाह सत्येन्द्र, फैलू यादव, नागेंद्र, मुकेश, आशु दुबे, नित्यानंद, संजय सिंह, अंकित जायसवाल, रविप्रकाश, अजय, प्रह्लाद जायसवाल, संजय सिंह, अनिकेत सिंह, राजकुमार आदि रहे।