ताजपुर मोलना में लोक संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री, 1.1 करोड़ रूपए की योजनाओं का किया लोकार्पण
सैदपुर। क्षेत्र के ताजपुर मोलना गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा विकास के तहत लोक संवाद कार्यक्रम व परियोजनाओं का लोकार्पण जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया। इस दौरान स्टाम्प, न्यायालय शुल्क व पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने 1.1 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलापट्ट से पर्दा हटाकर किया। जिसमें उन्होंने गांव में पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक शौचालय, इण्टरलाकिंग कार्य, डहरा खुर्द में सामुदायिक शौचालय, उसी गांव में पंचायत भवन, भद्रसेन में पंचायत भवन, रमरेपुर में सामुदायिक शौचालय, उसी गांव में पंचायत भवन, औड़िहार कलां में पंचायत भवन निर्माण आदि कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने शौचालय, आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं के लाभान्वित पात्रों को प्रमाण पत्र दिया और आवास की चाबी सौंपी। इसके बाद गर्भवती महिलाओं की महिलाओं की गोदभराई व नवजातों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। इस दौरान स्कूली बच्चियों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनके साथ संवाद और जिन्हें योजनाआें का लाभ नहीं मिल पाया है, उनका रजिस्ट्रेशन करके उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस यात्रा मे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, हर घर गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, हर घर में एलईडी बल्ब के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ सस्ती बिजली उपलब्ध कराने, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल योजना, मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि अनेक कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ा गया है। पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के कार्यक्रम चल रहे है। हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री के संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाकर सभी शोषित, गरीब तथा वंचित जन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनके जीवन में परिवर्तन लाने तथा वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने में अपना योगदान देना होगा। इसके पश्चात उन्होंने सभी को पंचप्रण की शपथ भी दिलाई। इसके पश्चात वहां लगाए गए विभिन्न योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसपी ओमवीर सिंह, सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, बीएसए हेमंत राव, बीडीओ धर्मेन्द्र यादव आदि रहे।
करंडा। क्षेत्र के ढेलवां गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोक संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कंपोजिट विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं का विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर निवारण किया गया। इस दौरान सभी विभागों के लोग मौजूद रहे। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में भी लाभार्थियों को बताया। इसके बाद लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मोदी की गारंटी नामक फिल्म भी दिखाई गई। इस मौके पर नोडल एडीओ समाज कल्याण अमित कुमार, प्रधान कमलेश बिंद, सचिव श्यामजी सैनी, मनोज यादव, बीबीएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आदि रहे।