भुड़कुड़ा कोतवाली में व्यापारियों व बैंकमित्रों संग कोतवाल ने की बैठक, व्यापारियों ने उठाए अहम मुद्दे
जखनियां। स्थानीय भुड़कुड़ा कोतवाली में कस्बे के व्यापारियों व बैंक मित्रों संग कोतवाल तारावती ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बे में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक मुद्दों पर चर्चा किया और व्यापारियों से सुझाव भी मांगा। कोतवाल ने सभी व्यापारियों से कहा कि वो अपने प्रतिष्ठानों में सीसी कैमरा लगवा लें। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में घटनाओं का खुलासा हो सके। कहा कि कई बार अपराधियों द्वारा सिर्फ इस वजह से भी घटनाओं को अंजाम नहीं दिया जाता कि जहां वो घटना करने की सोच रहे थे, वहां कैमरा लगा है। ऐसे में कैमरे सिर्फ पुलिस के लिए ही नहीं, बल्कि आपके लिए भी लाभप्रद हैं। लोगों से कहा कि क्षेत्र में अगर संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस दौरान व्यापारियों ने सुझाव दिया कि ठंड के दिनों में सोनारी बाजार, स्टेशन रोड पर सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही रात में ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों के रूप में बाहर से आए लोगों पर भी सतर्कता से नजर रखी जाए। बताया कि इस समय बाजार में बाहर से आकर फुटपाथ व ठेलों के साथ ही दो पहिया वाहनों से घूमकर सामान बेचने वालों की तफ्तीश भी जरूरी है कि वास्तव में वो व्यापारी ही हैं या उनके वेश में वो रेकी कर रहे हैं। इसके अलावा मांग किया कि स्टेशन के इर्द-गिर्द या कहीं और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की भी जांच पड़ताल करने के बाद भी उन्हें रहने दिया जाए। कहा कि पुलिस व्यापारियों को अनावश्यक परेशान न करे, ताकि व्यापारी भी पुलिस की मदद को आगे आ सकें। इस मौके पर प्रमोद वर्मा, वीरेंद्र पांडे, अशोक गुप्ता, मनोज वर्मा, सुशील कुमार, लालजी, छोटेलाल चौहान आदि रहे।