नंदगंज में आवारा पशुओं के चलते किसानों को हो रहा भारी नुकसान, सर्द रातों में फसल की सुरक्षा कर रहे किसान
नंदगंज। क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा आवारा पशु किसानों की परेशानी का कारण बने हुए हैं। ऐसे पशुओं द्वारा गेहूं, आलू, सरसों आदि फसलों को चौपट कर देने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों को सर्द रातों में रखवाली करनी पड़ रही है। सरकार की ओर से बनवाए गए पशु आश्रय स्थल सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। इन छुट्टा पशुओं के आतंक से किसान त्रस्त हैं। फसलों को बचाने के लिए कुछ किसानों ने खेतों के चारों ओर फेनसिंग कर रखी है। उसके बाद भी पशु खेत में घुस जा रहें हैं। किसान अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इन छुट्टा पशुओं में एक पूंछ कटा सांड़ खेत से निकालते समय मारने के लिए दौड़ता है, जिससे जान का भी खतरा है। किसानों को जिला प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है। प्रशासन को इन आवारा पशुओं को पकड़ कर गो आश्रय केंद्रों पर ले जाना चाहिए, जिससे रबी की फसलों को बचाया जा सके। इस समय ईशोपुर, बरहपुर, दवोपुर, मड़ई, सिहोरी, श्रीगंज आदि गांवों में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। किसानों ने ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस जटिल समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की है।