ग्राम प्रधान ने देवकली ब्लॉककर्मियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा - रूपए देकर सफाईकर्मी करा लेते हैं ट्रांसफर
गाजीपुर। देवकली ब्लॉक के गोला गांव के प्रधान संजय कुमार ने ब्लॉक में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल दी। ग्राम प्रधान ने बताया कि गोला ग्राम पंचायत में पिछले पांच महीनों से सफाईकर्मी की संख्या बढ़ाने के बाबत सहायक विकास अधिकारी पंचायत गंगासागर कुशवाहा से कई बार शिकायत कर चुका हूं। लेकिन वो ब्लॉक में सफाईकर्मी न होने की बात कहकर बात को टाल देते हैं। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव में जो सफाईकर्मी तैनात था, उससे जब सफाई करने को कहा जाता तो वो कहता कि अगर यहां पर सफाई करनी पड़ेगी तो वो 4-6 हजार रूपए देकर यहां से स्थानांतरण कराकर दूसरे गांव में चला जाएगा। कहा कि उसने ऐसा किया भी और दूसरे गांव में अपना स्थानांतरण करा लिया, ताकि यहां काम न करना पड़े। प्रधान ने कहा कि ब्लॉक में इस तरह की धांधली की जा रही है। कहा कि लिखित पत्र देने के बावजूद सफाईकर्मी नहीं मिल रहा है। वहीं इस आरोप पर एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा ने कहा कि ग्राम प्रधान दो महीने से झूठ बोल रहे हैं। ब्लाक से सफाईकर्मियों का स्थानांतरण नहीं किया जाता है और वो जो आरोप लगा रहे हैं, वो सरासर ग़लत है।