गाजीपुर में हुआ राष्ट्रीय स्तर पर मिनी मैराथन, वाराणसी के चंदन ने मारी बाजी, दिल्ली के कुलदीप को मिला दूसरा स्थान





गाजीपुर। गाजीपुर नगर में 5 किलोमीटर तक के राष्ट्रीय स्तर के मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन का समापन प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया। तारीफ करते हुए कहा कि ये एक अच्छा और सराहनीय प्रयास है। पीजी कॉलेज के मैदान में कहा कि गाजीपुर हमेशा से ही खेल और राष्ट्र सेवा में अग्रणी रहा है। मैराथन दौड़ सबसे लम्बी दूरी की दौड़ है, जिसमें ज्यादा व स्थाई ऊर्जा की जरूरत होती है। कहा कि प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयास कर रहे हैं। कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के सुन्दर और अच्छे भविष्य के लिए लगातार काम कर रही है। कहा कि गाजीपुर में मैराथन एक अच्छी परम्परा की शुरुआत है। विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को यह युवा पीढ़ी ही साकार करेगी। ओलम्पिक खेल हो चाहे एशियाड, इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह युवा पीढ़ी कर विकसित भारत के सपने को साकार करने का प्रयास भी कर रही है। कहा कि जब खेलेगा भारत, सभी आगे बढ़ेगा भारत और इसी तरह से खेल-खेल में आगे बढ़ जाएगा भारत। बयेपुर देवकली स्थित संत गंगा दास बालिका इंटर कालेज से शुरू इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ अभिनव सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें यूपी सहित दिल्ली, बिहार, राजस्थान व मध्य प्रदेश के हजारों की संख्या में महिला, पुरूष, बालक व बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता के रूप में वाराणसी के चंदन राजभर, दिल्ली से आए कुलदीप कुमार द्वितीय व चंदौली के बाबूलाल राजभर को तीसरा स्थान मिला। मेजबान गाजीपुर के धावकों को कोई स्थान नहीं मिल सका। प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को मेडल पहनाकर व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृष्णबिहारी राय, सुनील सिंह, अभिनव सिंह, सपना सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, शशिकांत शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता आदि रहे। रेफरी के रूप में संजय राय, प्रदीप राय, लवजी सिंह व अतुल सिंह रहे। वहीं आयोजकों में शुभम सिंह, पूर्व जिपं सदस्य मनीष सिंह बिट्टू, गर्वजीत सिंह, अभिजीत सिंह अंशु, संदीप, विवेक, सुमित, धर्मेंद्र, मृत्युंजय व शिवांश रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : निजी भवन में चल रहे सचिवालय में हाई वोल्टेज के चलते धू-धूकर जले हजारों रूपए के उपकरण, बीडीओ को जानकारी ही नहीं
पड़ोसी जिले में प्रधानमंत्री के आने पर सैदपुर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने भारी फोर्स संग किया पैदल गश्त, कई वाहनों का कटा चालान >>