जखनियां में यूबीआई के खाताधारकों की हुई बैठक, योजनाओं के बारे में शाखा प्रबंधक ने दी जानकारी
जखनियां। स्थानीय कस्बे के यूनियन बैंक की शाखा में खाताधारकों की बैठक हुई। जिसमें शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि यूनियन बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए यूनियन ग्रीन कार्ड योजना के तहत रबी की बुवाई के लिए सरल तरीके से ऋण स्वीकृत किए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी योजनाओं से भी लाभान्वित करवाया जा रहा है। बताया कि बैंक के माध्यम से हाउसिंग लोन, वाहन लोन, गोल्ड लोन व व्यापारियों के लिए कैश क्रेडिट तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। बताया कि इस योजना के तहत पंजीकृत होने पर उपभोक्ता की मृत्यु होने की दशा में 2 लाख रूपए तक का भुगतान देने के लिए बैंक प्रतिबद्ध है। इस मौके पर प्रमुख लेखाकार प्रशांत, सहायक प्रबंधक रविकांत, ग्रामीण विकास अधिकारी संजय सिंह, राकेश कुमार, खजांची नितिन साहू, अरविंद कुमार, राहुल सिंह, कुलदीप आदि रहे।