गार्डर लांचिंग के चलते बलिया-फेफना रेलखंड पर कई ट्रेनों के रास्ते बदले, कईयों की बदली गई टाइमिंग





वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के बलिया-फेफना रेलखंड पर स्थित ब्रिज संख्या-34 पर गार्डर लंचिंग के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पॉवर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन निम्नवत् किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन के क्रम में आनन्द विहार टर्मिनस से 08 एवं 10 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। गोरखपुर से 09 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 एवं 10 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। नियंत्रण के क्रम में सूरत से 08 एवं 10 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। अमृतसर से 09 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। रि-शिड्यूलिंग के क्रम में गोरखपुर से 09 दिसम्बर, 2023 चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी। गाजीपुर सिटी से 11 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 200 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी। बलिया से 11 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी बलिया से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी। शार्ट टर्मिनेट के क्रम में दिल्ली से 10 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 15116 दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी की सहायक प्रवक्ता बनीं सादात के मिर्जापुर की बहू, क्षेत्र में हर्ष का माहौल
खुशखबरी! अब मुंबई से बलिया तक चलेगी कामायनी एक्सप्रेस, इस दिन सांसद हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना >>