समूह से लिए गए डेढ़ लाख के कर्ज पर डोल गई महिला व उसके पति की नीयत, देनदार महिला ने घर पर मारा ताला
गाजीपुर। जंगीपुर थानाक्षेत्र के वार्ड 7 में समूह का रूपया वापिस न करने पर देनदार महिला ने लेनदार के घर में ताला बंद कर दिया। जिसके बाद काफी देर तक हंगामे का माहौल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करके ताला खुलवाया और सभी को अंदर भेजा। नगर निवासिनी अंजुम आरा समूह की कर्मचारी है और समूह की तरफ से महिलाओं को रूपया देती है। अंजुम से 7 माह पूर्व वार्ड 7 निवासिनी मदीना पत्नी अब्दुल ने कई किश्तों में डेढ़ लाख रूपए का कर्ज लिया और अब रूपए को हड़पना चाहती थी। समूह की तरफ से दबाव बढ़ने पर अंजुम रूपयों की मांग करती तो वो मदीना टाल मटोल करने लगी। आज सुबह भी अंजुम उसके घर पहुंची और रूपए वापिस करने को कहा तो मदीना ने धमकाने के अंदाज में कहा कि रूपए नहीं हैं। जिसके बाद उसका चोरी व सीनाजोरी वाला तेवर अंजुम गुस्से में आ गई और घर में मौजूद सभी सदस्यों को बाहर निकालकर अपना ताला बंद कर दिया। कहा कि रूपए वापिस देने पर ही ताला खुलेगा और वो घर में जाएंगे। इधर इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाकर सभी को अंदर भेजा। घटना के बाबत तहरीर दी जा रही है। वहीं लोग कर्ज लेने वाली मदीना व उसके पति अब्दुल की बेईमान नीयत पर भी सवाल उठाते हुए चर्चा कर रहे हैं।