सैदपुर सीएचसी पर लगे ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति का हुआ मॉकड्रिल, एसीएमओ ने किया निरीक्षण





सैदपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाये गए ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण जिले के एसीएमओ डॉ रामकुमार ने किया। इस दौरान प्लांट में ऑक्सीजन आपूर्ति का मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट को चलाकर उसकी आपूर्ति हर वार्ड में कराई गई और उसकी मरीज को उपलब्धता जांची गयी। एसीएमओ के सामने प्लांट को शुरू किया गया। इसके बाद ऑक्सीजन प्लांट से निकलकर पाइपों के रास्ते गैस अस्पताल के सभी बेड पर भर्ती मरीजों तक पहुंच रही है या नहीं, इसे सुनिश्चित किया गया। करीब आधे घण्टे तक चले मॉकड्रिल के बाद निरीक्षण कर एसीएमओ रवाना हो गए। इस मौके पर अधीक्षक डॉ दीपक पांडेय, डॉ अभय गुप्त, डॉ प्रकाश पांडेय, डॉ बीके राय, डॉ प्रमोद सिंह, फार्मासिस्ट विपिन सिंह, बृजमोहन पांडेय, दिग्विजय सिंह, ब्रह्मदत्त आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आंगनवाड़ी केंद्रों में बंद पड़े हॉट कुक्ड मील योजना का हुआ शुभारंभ, नपा अध्यक्ष ने खिलाया गर्म भोजन, मिलता रहेगा सूखा राशन
सैदपुर के राजकीय धान क्रय केंद्र पर शुरू हुई किसानों से धान की खरीद, विवेक सिंह बने पहले किसान >>