धोखाधड़ी करके दंपति की करोड़ों की संपत्ति बेचने वाला बदमाश गिरफ्तार, सड़कों पर भीख मांगने को विवश हो गई थी पीड़िता





गाजीपुर। जंगीपुर पुलिस ने दंपति की करोड़ों रूपयों की संपत्ति को धोखाधड़ी करके बेच देने वाले बदमाश को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। क्षेत्र की महिला व उसके पति की करीब 3 करोड़ रूपयों की संपत्ति को सैदपुर के मलिकशाहपुर गांव निवासी संदीप यादव पुत्र दशरथ यादव ने धोखाधड़ी करते हुए बेच दिया था। जिसके चलते महिला भीख तक मांगने को विवश हो गई थी। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद से ही बदमाश संदीप की पुलिस तलाश कर रही थी, इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने देवकठिया पुल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। टीम में एसओ अमित पाण्डेय, एसआई तारिक अंसारी, हेकां मुंशीलाल, कां. जीतेश कुमार, सूरज सरोज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शार्ट सर्किट के चलते जनरल स्टोर में लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, घंटों बाद बुझ पाई आग
शिक्षा देने वालों ने ही कलंकित किया शिक्षा का मंदिर, नोटिस मिलने पर गालियां देने के साथ ही प्राचार्य से मारपीट पर हुए उतारू >>