15 नवंबर से 26 जनवरी तक होगा भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, डीएम ने सभी विभागों संग बैठक कर दिया निर्देश
गाजीपुर। बीते 15 नवंबर से आगामी 26 जनवरी तक चलने वाले भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के बाबत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए। ताकि समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ सुगमता से पहुंच सके और उनका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बंधित स्टाल लगाएं और उनको भव्यता के रूप में आयोजित करें। कहा कि पात्रता का निर्धारण उचित प्रकार से हो, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। प्रत्येक विकास खण्ड पर मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टाल के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए जाएं, जिस जगह स्टॉल लगाना है, उस स्थान का दिनांक और जगह चिन्हित करें और उसका फोटो और वीडियो अवश्य लें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को लाभ प्राप्त हो सके और छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का चयन करके लाभ प्रदान किया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए टीम बनाकर कार्य करें और अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। इस मौके पर सीडीओ, डीडीओ, पीडी, एडीएम, एसडीआई, उप निदेशक कृषि आदि रहे।