18 नवंबर को वेद इंटरनेशनल स्कूल में जुटेंगे प्रदेश भर के खिलाड़ी, स्कूल को मिली यूथ ओलंपिक की मेजबानी
सैदपुर। वाराणसी रीजनल ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश यूथ मिनी ओलंपिक प्रतियोगिताओं के क्रम में क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 18 नवम्बर को किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के बाबत जिला ओलंपिक एसोसिएशन व गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव अमित राय ने बताया उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से करीब 200 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, जो प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व 17 नवम्बर को विद्यालय परिसर में आएंगे। ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के दिशा निर्देश पर उक्त प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो से अधिकृत राष्ट्रीय स्तर के रेफरियों को आमंत्रित किया गया है। बताया कि 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के सभी चयनित खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता में खेलने का यह सुनहरा अवसर मिला है। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन का आभार जताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रितेश मिश्रा, ताईक्वांडो कोच मुकेश यादव, शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र कुमार, शिवांगी गोंड, कोऑर्डिनेटर शैलेष श्रीवास्तव, उमेश विश्वकर्मा आदि रहे।