सिधौना-वाराणसी-सिधौना तक एसी बस की जारी हुई समय सारिणी, देखे सूची -





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित सिद्धनाथ धाम से बुधवार को आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा द्वारा एसी बस के शुभारम्भ करने के बाद उसकी आवागमन सारिणी परिवहन विभाग ने जारी कर दी है। जिसके तहत वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से निगम की दो बसें सिधौना बाजार तक दो-दो बार आवागमन करेंगी। कैंट वाराणसी से एसी इलेक्ट्रिक बस सुबह 5:10 पर चलेगी। सिधौना से 6:45 पर खुलेगी। दुबारा कैंट से 8:10 पर चलेगी और सिधौना से 9:45 पर जाएगी। कैंट से 12:20 पर चलने वाली बस सिधौना बाजार से दो बजे रवाना होगी। अंतिम चरण में कैंट से 3:05 बजे चलने वाली बस सिधौना से वाराणसी के लिए 4:40 बजे जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
वध के लिए 4 गोवंशों की तस्करी करने वाले तस्कर को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल >>