एटीएम के बाहर खड़े होकर मासूमों को बेवकूफ बनाकर उनके खातों से लाखों उड़ाने वाले अंतर्जनपदीय ठगों का गिरोह पकड़ाया, 2 ठगों के पास से 52 एटीएम कार्ड बरामद
गाजीपुर। ग़ाज़ीपुर पुलिस ने क्षेत्र में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रुपये गायब करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से 52 क्रेडिट व डेबिट कार्ड बरामद किया है। सूचना के आधार पर खोआमण्डी चौराहे पर स्थित हाईटेक एटीएम के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से 52 क्रेडिट व डेबिट कार्ड बरामद हुआ। उन्होंने अपना नाम प्रभात गुप्ता पुत्र पुनीत गुप्ता निवासी संजय नगर कालोनी पहडिया थाना कैण्ट व ज्ञानेन्द्र सिंह राठौर पुत्र रंजीत सिंह राठौर निवासी सीरगोबर्धन काशीपुरम कालोनी थाना लंका जनपद वाराणसी बताया। उन पर कई जनपदों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि वो दोनों अपने साथी दिलीप गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता निवासी संजय नगर कालोनी पहड़िया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी के साथ मिलकर एटीएम मशीन के बाहर खडे रहते है। जो लोग एटीएम से पैसा नही निकाल पाते या उन्हे एटीएम कम चलाना आता है, तो हम लोग उनकी मदद करने के बहाने उनका एटीएम पिन जानकर उनका कार्ड बदल देते हैं। बताया कि इसी तरह से बीते 18 अगस्त को एक व्यक्ति के खाते से 78 हजार रुपये एटीएम मशीन से निकाले थे। इसके अलावा मार्च में भी एक महिला के खाते से रुपये निकाले थे। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।