लो-वोल्टेज की समस्या के चलते जनजीवन बेहाल, ढिबरी युग में जी रहे लोग
जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह गांव में जलालपुर विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत आपूर्ति की जाती है। लेकिन लो-वोल्टेज के चलते गांव में बिजली के बल्ब ढिबरी की तरह जल रहे हैं। रात हो या दिन, बल्ब व पंखा नहीं चलने से लोग उमस भरी गर्मी में रात बिताने को व बरसाती जीवों का खतरा झेलने को विवश हो गए हैं। इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र पर देने के बावजूद अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस बाबत गांव निवासी रमाकर पांडे, गोपाल पांडे, सोनू पांडे, मुकेश पांडे आदि ने बताया कि हम लोग बिजली बिल का नियमित भुगतान करते हैं। इसके बावजूद गांव में लगे ट्रांसफार्मर की तकनीकी कमी के चलते पूरे गांव के लोग परेशान हैं। साथ ही धान की खेती प्रभावित हो रही है।