स्वास्थ्यकर्मियों की समस्याओं को लेकर सीएमओ से मिला प्रतिनिधिमंडल, की मांग





गाजीपुर। जिले के लैब टेक्नीशियन संघ की बैठक जिले के मलेरिया विभाग कार्यालय सभागार में हुई। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुए। जिलाध्यक्ष ने लैब टेक्नीशियन के पदाधिकारियों व सदस्यों को विश्वास दिलाया कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होगा। किसी भी कर्मचारी का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा और उनकी जो भी मांग है उसे सक्षम अधिकारी के साथ बैठक कर निस्तारित कराया जाएगा। इसके बाद परिषद का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल से मिलकर कर्मचारियों की समस्या के बारे में बताया। जिस पर सीएमओ द्वारा पदाधिकारियों को भरोसा दिया गया कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होगा। इस मौके पर आलोक राय, अभय सिंह, अमित कुमार, चंदन कुमार, बुद्धि लाल, चंद्रशेखर यादव, अमरनाथ मौर्या, स्वामीनाथ, रामप्रवेश यादव, नरेंद्र यादव, राजेश राय, प्रभात मौर्य, पवन गौतम, भुवाल प्रजापति, बृजेश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हृदय रोग से पीड़ित पत्रकार की संगठन ने की मदद, सौंपा चेक
घरों में चोरियां करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के एसी, टीवी संग 4 कुख्यात चोर गिरफ्तार >>