देवा गांव के प्रधान पद पर हाईकोर्ट के निर्देश पर फिर हुई रिकाउंटिंग, छावनी में तब्दील रहा मतगणना स्थल





जखनियां। क्षेत्र के देवा गांव में ग्राम प्रधान के चुनाव में एक मत से जीत हासिल करने वाली सुनीता चौरसिया का ग्राम प्रधान बनना विरोधियों को पच नहीं रहा। जिसके बाद निर्णय को चुनौती देने व निरस्त मतों की जांच कराने के लिए उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की गई थी। जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर 17 मार्च को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की देखरेख में स्थानीय ब्लाक सभागार में निरस्त मत पत्रों की जांच की गई। जिसमें उनका एक मत सही पाया गया था। इसके बाद भी प्रधान सुनीता द्वारा उच्च न्यायालय में पुनः निरस्त मत पत्रों की गणना के लिए रिट दाखिल की गई। जिसके बाद उच्च न्यायालय ने संपूर्ण निरस्त मतपत्रों की पुनः गणना करने का आदेश दिया। दूसरी बार गणना में निरस्त मत पत्रों की संख्या 18 पाई गयी। जिस की सूची उच्च न्यायालय को भेजी जाएगी। इस मौके पर सभी प्रत्याशियों के एजेंट सहित अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद, क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा, बीडीओ त्रिवेणी राम आदि रहे। साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स आदि भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज ने ऑनलाइन जारी किया स्नातक के वाणिज्य का प्रवेश पत्र
अवैध तमंचे संग शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार >>