मुफ्त में करनी है ओ-लेवल व ट्रिपल सी की पढ़ाई तो सरकार के इस योजना का उठाएं लाभ, 10 जुलाई है अंतिम तारीख





गाजीपुर। आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क ओ-लेवल व ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना गाजीपुर में चलाई जा रही है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि इसमें पात्रता के लिए इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण, वार्षिक आय एक लाख से कम, प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक न हो, जिले का मूल निवासी हो, बेरोजगार हो और किसी शिक्षण संस्था से छात्रत्रृत्ति न लेने की बाध्यता होगी। प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। इस दौरान ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख को 7 जुलाई से बढ़ाकर 10 जुलाई तक कर दिया गया है। बताया कि इच्छुक पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी अपने आवेदन को वेबसाइट www.http://obccomputertraining.upsdc.gov.in या http://backwardwelfareup.in पर भर सकते है। ऑनलाईन आवेदन के बात आवेदन प्रति का प्रिंट आउट व सभी अभिलेखों, विवरणों, आय व जाति प्रमाण पत्र के साथ बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की वेबसाईट पर उपलब्ध होना अनिवार्य है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति स्वप्रमाणित करते हुए उसकी समस्त हार्डकॉपी दो प्रतियों में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में 10 जुलाई की शाम 5 बजे तक जमा करना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा ने चलाया अभियान, घर-घर जाकर गिनाए कार्य
जूनोटिक रोग के लक्षण बताकर सीएमओ ने किया अलर्ट, कही ये महत्वपूर्ण बात - >>