जिले भर में धूमधाम व शांतिपूर्ण ढंग से मनी बकरीद, पुलिसकर्मी व पीएसी के जवान रहे मुस्तैद





गाजीपुर। ईद-उल-अजहा का पर्व पूरे जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह में अकीदत से नमाज अता की गई, इसके बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाईयां दी। इसी क्रम में बिरनो में धूमधाम व शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाया गया। मुख्य रूप से बिहरा, सुल्तानपुर, शहाबुद्दीनपुर, साईं की तकिया, वाजिदपुर, तिलेसड़ा, मधुबन, बद्धूपुर आदि मस्जिदों पर नमाज अता की गई। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा। क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, भड़सर चौकी प्रभारी मुन्ना लाल शर्मा, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, अशोक सिंह, बृजवासी आदि जुटे रहे। इसी क्रम में करंडा क्षेत्र में भी पर्व धूमधाम व शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाया गया। बड़सरा, सिंकदरपुर आदि मस्जिदों में नमाज अता की गई। सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी मय फोर्स तैनात रहे और चक्रमण करते रहे। सैदपुर के मस्जिद पर भी नमाज अता की गई। सुरक्षा के लिए पीएसी की कंपनी को बुलाया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम के 9 साल पूर्ण होने पर भाजपा ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान
गाजीपुर में चलाया गया डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान, लोगों से कराया मिस्ड कॉल >>