सालों से खराब पड़े हैंडपंप के चलते भीषण गर्मी में भटक रहे ग्रामीण, मरम्मत की मांग
नंदगंज। देवकली ब्लॉक के कोरयाडीह गांव में हसनैन के घर के पास लगा सरकारी हैण्डपंप वर्षों से खराब पड़ा है। हैंडपंप के खराब होने से गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। कोरियाडीह गांव में हसनैन के घर के समीप लगा हैंडपंप प्रधानी के चुनाव के बाद से ही खराब पड़ा हुआ है। ग्राम प्रधान के संज्ञान में होने के बावजूद भी इसे ठीक नहीं कराया गया। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए दूसरे हैंडपंप या कुएं का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग किया कि खराब पड़े हैंडपंप को शीघ्रातिशीघ्र ठीक कराया जाय, जिससे लोगों को पीने का पानी मिल सके तथा पेयजल के लिए इधर उधर भटकना न पड़े।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज