दो अंतरप्रांतीय चोरों के साथ जीआरपी ने बरामद किए 14 लाख रूपए की 72 मोबाइल, नक्सली कनेक्शन की हो रही जांच





चंदौली। दीनयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर तलाशी के दौरान जीआरपी ने लगभग 14 लाख रुपए मूल्य के 72 मोबाइल के साथ दो अंतरप्रांतीय चोरों को बुधवार देर शाम पकड़ लिया। दोनों आरोपी चलती ट्रेन में यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस को काफी दिनों से इन बदमाशों की तलाश थी। पुलिस के मुताबिक वह इस बात की भी तहकीकात में जुटी है कि कहीं ये लोग इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल नक्सलियों को तो सप्लाई करने वाले नहीं थे। दरअसल पंडित दीन दयाल उपाध्याय कोतवाली जीआरपी द्वारा दिलदारनगर स्टेशन और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर दो युवक बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिए । जीआरपी जवानों ने जब युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद हुए। जब युवकों से मोबाइल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ नही बताया। इसके बाद दोनों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो युवकों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार लिया और ये भी बताया कि ये सभी मोबाइल यात्रियों की ट्रेन में चुराए गए हैं। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि दोनों युवको के पास से 72 एंड्रॉयड फोन बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए है। दोनों आरोपी ये मोबाइल झारखण्ड ले जा रहे थे। इस बात की भी जांच चल रही है कि कहीं ये लोग इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल नक्सलियों को सप्लाई करने तो नहीं जा रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टैक्स सीमा को बढ़ाने व किसानों को सालाना आय देने से 15 करोड़ लोगों को होगा प्रत्यक्ष लाभ - सीएम योगी
बजट के बाद प्रदेश सरकार ने दी उपभोक्ताओं को राहत >>