कृषि विज्ञान केंद्र के प्रबंधक पर किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप, मुआवजा मांगा तो उल्टा किसानों पर दर्ज हुआ मुकदमा
देवकली। क्षेत्र के आंकुशपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रबंधक पर वहीं के लोगों ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। गांव निवासी तारकेश्वर तिवारी, अमरनाथ तिवारी, बैजनाथ तिवारी ने बताया कि हमारे नाम से 8 बिस्वा 6 धूर जमीन पुश्तैनी है और खतौनी में काश्तकारों का नाम भी दर्ज है। इसके बावजूद कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रबंधक द्वारा जबरदस्ती चहारदीवारी बनाकर हमारी जमीनों पर कब्जा कर लिया गया। बताया कि न तो जमीन की पैमाइश हुई और न ही मुआवजा दिया गया। विरोध करने हम हम किसानों को ही फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया। सर्वदलीय संघर्ष समिति गाजीपुर के जिला संयोजक अरुण कुमार सिंह व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिलाध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी से किसानों ने मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताकर जमीन की पैमाइश कराने व मुआवजा दिलाने की मांग की। बताया कि इस बाबत सदर एसडीएम व पूर्व में यहां आए कृषि मंत्री को भी प्रार्थनापत्र देकर जमीन की पैमाइश कराने व मुआवजा दिलाने की मांग की गई थी। लेकिन मुआवजा तो दूर, उल्टा हमारे ऊपर ही फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कहा कि अगर हमारी जमीनें वापिस नहीं मिली या उसके बदले में मुआवजा नहीं मिला तो हम किसान धरना प्रदर्शन करते हुए आत्मदाह को बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रबंधक राजेश वर्मा की होगी। इस मौके पर भानूप्रताप यादव, अनूप बिन्द, सुरेश बिन्द, तेजबहादुर सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह बबलू, कमलेश यादव आदि रहे।