दान उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, टीबी एवं पीएलएचआईवी के 42 मरीजों में बंटी पोषण सामग्री





ग़ाज़ीपुर। गांधी जयंती के अगले 1 सप्ताह तक मनाए जाने वाले दान उत्सव के तहत सोमवार को क्षय रोग विभाग व ज्योति ग्रामीण संस्थान द्वारा टीबी मरीज व पीएलएचआईवी मरीजों में पोषण से संबंधित किट वितरित किया गया। ताकि यह लोग भी स्वस्थ होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि टीबी के मरीज जिनका इलाज उनके विभाग द्वारा किया जाता है। समय-समय पर विभाग द्वारा उनकी देखरेख भी की जाती है। इसके अलावा मौजूदा समय में टीबी मरीजों को जनपद के संभ्रांत नागरिकों एवं संस्थाओं को गोद लिए जाने का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ज्योति ग्रामीण संस्थान के द्वारा पांच टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। इसके अलावा पीएलएचआईवी मरीज जिन का इलाज जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर से किया जाता है। उनकी देखरेख केयर एंड सपोर्ट सेंटर द्वारा की जाती है। उन्होंने बताया कि इस दान उत्सव कार्यक्रम के तहत ज्योति ग्रामीण संस्था द्वारा गोद लिए गए 5 मरीजों व अन्य कुल 42 मरीजों में संस्था के माध्यम से पोषण सामग्री का वितरण किया गया। ताकि वो स्वस्थ होकर समाज की मुख्यधारा में लौट सकें। साथ ही साथ प्रधानमंत्री के द्वारा जो 2025 तक टीबी मुक्त भारत का सपना देखा गया है वह भी पूरा किया जा सके। इस मौके पर केयर एंड सपोर्ट सेंटर की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आरती सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मनोज सिंह, टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार, डॉ दिनेश सिंह, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा, सुरेश सिंह यादव, मुरली मनोहर वर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सीएमओ कार्यालय में चला जागरूकता कार्यक्रम, लोगों को बताए बचने के उपाय
मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही शोकग्रस्त हुए समाजवादी कार्यकर्ता, जताया दुःख >>