गाजीपुर का ये स्कूल बना तालाब, संक्रमण रोग फैलने की आशंका के बीच बच्चे जा रहे स्कूल





सादात। क्षेत्र के पंचरूखवा स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में जलभराव के चलते विद्यालय इस समय तालाब नजर आ रहा है। ऐसे में यहां पढ़ने वाले नौनिहाल परेशान हैं। विद्यालय परिसर बरसात के पानी से लबालब भर गया है, जिससे विद्यालय परिसर का नजारा तालाब जैसा नजर आ रहा है। इस दौरान विद्यालय में पढ़ने के लिए आने वाली छात्र छात्राओं को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पढ़़ रहा है, लेकिन इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर जिम्मेदारों द्वारा तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से मामूली बरसात होने पर भी विद्यालय परिसर में जलभराव हो जाता है। बारिश से पिछले कई दिनों से विद्यालय परिसर में पानी भरा हुआ है बावजूद इसके जल निकासी की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। जिससे बच्चों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दी जा चुकी है। लेकिन हालात जस के तस हैं। गंदे पानी के बीच से होकर गुजरने से बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। बता दें कि परिसर में बारिश के मौसम में पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी रहती है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने से छात्र-छात्राओं को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन छात्रों की इस प्रमुख समस्या का समाधान करने की कोशिश ना तो ग्राम पंचायत कर रही है और ना ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस महत्वपूर्ण समस्या पर ध्यान दे रहे हैं। परिणाम स्वरूप विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को विद्यालय प्रांगण में भरे बरसात के पानी में घुसकर निकलना पड़ रहा है। बीईओ मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि हेडमास्टर व ग्राम प्रधान ने बारिश का मौसम बीतने के बाद मिट्टी पटवाने का आश्वासन दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘आज के भारत का दिव्यांग मजबूर नहीं, बेहद मजबूत है’, जिपं अध्यक्ष ने 95 दिव्यांगों में बांटे उपकरण
परिवार नियोजन की जागरूकता बढ़ाने को हुआ सास-बहू-बेटा सम्मेलन, किया गया जागरूक >>