परिषदीय विद्यालयों में मनाया गया मीना का जन्मदिन, प्रतिभाशाली बच्चों को किया गया सम्मानित
सादात/भीमापार। क्षेत्र के जगदीशपुर, बरहपार नसरतपुर के कम्पोजिट विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय समेत सभी परिषदीय विद्यालयों में पॉवर एंजल रोशनी यानी मीना का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में केक काटा गया और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। जिसमें श्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। जगदीशपुर में केक काट गया। जगदीशपुर में सुगमकर्ता जैनब रहमान ने व बरहपार नसरतपुर में सुगमकर्ता मीरा तिवारी ने मीना के किरदार के बारे में जानकारी दी। बताया कि मीना एक ऐसी काल्पनिक लड़की है, जिसके मन में उमंग, उल्लास, सहानुभूति व सहायता का भाव है। तोता उसका प्यारा दोस्त है। हर साल 24 सितंबर को मीना का जन्मदिन मनाया जाता है। बताया कि मीना के किरदार पर ही 12 कहानियां बनायी गयी हैं, जो अन्धविश्वास व रूढ़िवादिता के प्रति जागरूकता बढ़ाती है। बताया कि इसके अलावा हर विद्यालय में मीना मंच का गठन भी किया जाता है। जिसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, जल व स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ ही बच्चों में आत्मसम्मान, आत्मविश्वास, उनके व्यक्तित्व का विकास व उनमें सहयोग की भावना को विकसित करना है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक सत्यम बरनवाल आदि रहे।