संचारी रोगों से जागरूक करने को मलेरिया अधिकारी ने नंप में की बैठक, बीमारियों के लक्षण बता किया जागरूक





सैदपुर। नगर पंचायत के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस समय संचारी रोगों के फैलने का सबसे मुफीद समय चल रहा है। ऐसे में अपने घरों में एक चम्मच पानी भी इकट्ठा न होने दें। कहा कि सैदपुर में डेंगू के फैलने की अफवाह आ रही है, लेकिन अफवाहों से दूर रहें। जब तक बीएचयू से रिपोर्ट न आ जाये, यकीन न करें। कहा कि डेंगू की रिपोर्ट कोई भी स्थानीय लैब नहीं दे सकता। कहा कि पूरी आस्तीन के शर्ट व पैंट पहने, क्योंकि इस तरह के मच्छर दिन में और अधिकांश शरीर के निचले हिस्से में काटते हैं। अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि नगर पंचायत कर्मियों द्वारा रोजाना कस्बे के सभी वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा फॉगिंग, दवाओं का छिड़काव आदि कराया जा रहा है। कहां जिन घरों में डेंगू की संभावना है, उनके घरों में कर्मी जाएंगे और पानी रूकने वाली जगहों का उपचार करेंगे। कहा कि डेंगू के मच्छर दिन में ही काटते हैं, ऐसे में दिन में भी पीड़ितों को मच्छरदानी में ही रखा जाए। इस मौके पर सहायक जिला मलेरिया अधिकारी राम सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार, बॉयोलॉजिस्ट एपी मौर्य, पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर समेत नगर पंचायत के सभासद मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डुगडुगी पिटवाकर फरार हत्यारोपी के खिलाफ हुई धारा 82 की कार्रवाई, जल्द होगी कुर्की
भाजपा नेता को पुत्र शोक >>