लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिपं अध्यक्ष ने फीता काटकर दिया घरेलू उद्योग को बढ़ावा





गाजीपुर। सेवा पखवाड़े के सातवें दिन लंका मैदान में वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के तहत जूट, वॉल हैंगिंग, सेनेटरी नैपकिन उद्योग, सजावटी झूमर, तकिया उद्योग, एलिगेंट, अप्लायंसेज निर्मित उत्पाद, सॉफ्ट टॉयज एवं टेडी बियर, होम केयर प्रोडक्ट, कपूर, ग्रास, दोना पत्तल उत्पाद, खादी ग्राम उद्योग उत्पाद, बालाजी बोर्ड उत्पाद आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने फीता काटकर किया। सपना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वदेशी उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। आज भारत सम्पूर्ण रूप से देश मे निर्मित संसाधनों के बल पर विश्व की चुनौती स्वीकार करने में सक्षम है। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भारत आज जिस गति से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। अगर पूर्व की सरकारें इस दिशा में काम की होतीं तो स्थिति आज कुछ और होती। लेकिन आज भारत महाशक्ति बनकर उभर रहा है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, प्रभुनाथ चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, सुनील सिंह, पंकज सिंह, साधना राय, अब्दुल कादिर राईनी, श्यामराज तिवारी, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, रासबिहारी राय, संतोष जायसवाल, संजीव गुप्ता, किरण सिंह, सुनील गुप्ता, अभिनव सिंह, आलोक शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार पिकअप से बचने में बाइक ने युवक को मारी टक्कर, युवक की मौत, बाइक सवार की हालत गंभीर
संत गोपालदास हुए ब्रह्मलीन, पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल >>