25 हजार के ईनामियां हत्यारोपी का पुलिस व स्वाट टीम ने किया हाफ एनकाउंटर, दूसरा साथी फरार, झारखंड में है वांछित
गाजीपुर। स्वाट टीम व गाजीपुर सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 हजार के ईनामियां को हाफ एनकाउंटर में गोली मारकर धर दबोचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बीती रात करीब 11 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक आए। बैरिकेडिंग पर पुलिस द्वारा रोकने के बावजूद वो गाली देकर भागने लगे तो सदर कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने अपनी गाड़ी से पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद रजदेपुर चौकी प्रभारी ने जमानियां मोड़ पर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने उन पर फायर झोंक दिया। इसके बाद बैकअप के साथ पहुंची स्वाट टीम ने सुखदेव चौराहे के पास रेलवे पुल पर उन्हें घेर लिया तो वो पुलिस पर फायर झोंकने लगे। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी। वहीं उसका साथी फरार हो गया। जिसके बाद पुलिसकर्मी घायल बदमाश को लेकर अस्पताल पहुंचे। उसने अपना नाम दिलीप यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी रतुआपार गोविंदपुर अतरौलिया, बूढ़नपुर आजमगढ़ बताया। उसके पास से तमंचा समेत कारतूस, खोखे व बाइक बरामद हुई। बदमाश पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। उसने झारखंड के सरायकेला से पश्चिम बंगाल जा रही ट्रक को लूटा था और उसके चालक की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित है।