गाजीपुर में रक्तदान का भाजपा ने बनाया इतिहास, पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक दिन में 210 ने दिया खून





गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर भाजयुमो द्वारा नगर के वंशीबाजार स्थित अवध पैराडाइज में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित कर रिकार्डतोड़ रक्तदान कराया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व जिला प्रभारी अशोक मिश्र ने शिविर का शुभारंभ किया। जिसके बाद पूरे दिन में वहां लगे 7 बेड पर रिकार्ड 210 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान के लिए कुल 325 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 210 ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन स्वयंसेवक का रहा है। उन्होंने भारत को विश्व शिखर पर स्थापित करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के शक्तिशाली नेतृत्व के प्रति नत मस्तक है और देश लगातार नयी उपलब्धियों की ओर अग्रसर है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व मंत्री डॉ संगीता बलवंत, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सरोज कुशवाहा, सुनील सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, विश्व प्रकाश अकेला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पोषण माह में चिह्नित किये गये कुपोषित बच्चे, 11 हजार अति गंभीर कुपोषित व 4 हजार मिले सैम, मैम की श्रेणी में हैं 9 हजार बच्चे
पीएम मोदी के जन्मदिन पर जिपं अध्यक्ष ने काटा 72 किलो का केक, दलित नेता के घर किया सहभोज >>