पीएम मोदी के जन्मदिन पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर हुई बैठक, कार्ययोजना तय
देवकली। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मउपारा स्थित डिग्री कॉलेज परिसर में हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रायोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा की गई। जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय ने बताया कि इस पखवारे में स्वच्छता अभियान, अमृत सरोवर, जल संचय, लोकल फॉर वोकल, कृत्रिम अंग वितरण, दीनदयाल उपाध्याय जयंती, विविधता में एकता, अभिनंदन कार्यक्रम, प्रबुद्ध सम्मेलन, कोविड टीकाकरण, टीबी मुक्त भारत, पौधरोपण, रक्तदान आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। इस मौके पर दिलीप गुप्ता, गुरुप्रसाद गुप्ता, नरेन्द्र कुमार मौर्य, केपी गुप्ता, जनार्दन सिंह, कमलेश पाण्डेय, अखिलेश कुशवाहा, पुनवासी राम, राजेश गुप्ता, सीताराम चौहान, अमिताभ आलम, रामधीरज शास्त्री, हरिहर पाण्डेय, धीरेन्द्र पाण्डेय, श्रीकांत सिंह आदि रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी व संचालन तेरसू यादव ने किया।
इसी क्रम में मनिहारी के सिधार स्थित शिवमंदिर पर भी बैठक हुई। जिसमें उपरोक्त कार्यक्रमों की चर्चा की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, हृदयेश सिंह, कपिलदेव राय, ओमकार सिंह, शैलेंद्र सिंह, मनिकराज चौबे, जगदीश सिंह, अनिल सिंह, खरभू चौहान, जितेंद्र पाल, वीरेन्द्र चौहान, प्रदीप सिंह, संगम मोदनवाल, मनोहर चौहान, आशा गुप्ता, अजय गुप्ता आदि रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हंसराज राजभर व संचालन मंडल महामंत्री चंद्रकांत सिंह ने किया।