दो माह से सफेद हाथी बनकर कस्बे की शोभा बढ़ा रहा यूबीआई का एटीएम, हर सप्ताह आते हैं इंजीनियर





जखनियां। स्थानीय कस्बे में यूनियन बैंक द्वारा लोगों की सुविधा के लिए लगाया गया एटीएम बीते 2 माह से सफेद हाथी बनकर कस्बे की शोभा बढ़ा रहा है। एटीएम ने दो माह से धन उगलना बंद कर दिया है। मशीन में बैकअप के लिए लगाया गया यूपीएस, नेटवर्क, बैटरी सहित सभी मशीनें खराब पड़ी हैं। वहीं खराब मशीन बनाने के लिए विभाग के टेक्नीशियन हर सप्ताह आते हैं और खानापूर्ति करके वापस चले जाते हैं और एटीएम मशीन जस की तस पड़ी रहती है। जबकि देखरेख करने के लिए एक गार्ड भी तैनात रहता है। वो भी सुबह से ही एटीएम का दरवाजा खोल कर शाम तक इंतजार के बाद वापस चला जाता है। यहां पर रूपया निकालने वाले लोग आस लगाए रहते हैं कि मशीन कब दुरूस्त होगी। लोगों द्वारा बैंक अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 22 अगस्त को बड़हरा स्टेडियम में होगी एथलेटिक्स प्रतियोगिता
रक्षाबंधन की तरह संशय में पड़ा जन्माष्टमी, पर्व के आयोजन को लेकर जानें खास बात - >>