डायट में पूरे सप्ताह हुई प्रतियोगिताएं, उपशिक्षा निदेशक ने सभी को दिया प्रमाणपत्र, आखिरी दिन अनिमेष व गोल्डी ने दिखाया जलवा
सैदपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे स्वतंत्रता सप्ताह का समापन किया गया। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन पोस्टर और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में अनिमेष गुप्ता प्रथम, गोल्डी कन्नौजिया द्वितीय व प्रीति यादव तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में सभी ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाए थे। जिसमें अधिकांश पोस्टर देशभक्ति से प्रेरित रहे तो कई सामाजिकता पर आधारित रहे। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में गोल्डी कन्नौजिया प्रथम, रशीदा खातून द्वितीय व अंजली तृतीय स्थान पर रहीं। छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी बनाने में पूरी मेहनत की थी। उन्होंने हाथों पर तिरंगा से लगायत अमृत महोत्सव को लेकर कई स्लोगन लिखे थे। डायट में स्वतंत्रता सप्ताह के आखिरी दिन सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को उपशिक्षा निदेशक उदयभान द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। कहा कि प्रशिक्षु प्रतिभावान हैं, उनकी कला सुंदर, आकर्षक, देश के प्रति सम्मान जागृत करने वाली रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी राजीव पाठक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से हममें देश व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान जागृत होता है। पोस्टर प्रतियोगिता के संयोजक आलोक कुमार तथा मेंहदी प्रतियोगिता की संयोजक सुमन तिवारी रहीं। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभुराम चौहान, अंकिता सिंह, शाजिया रसीदी, निधि, राकेश यादव आदि रहे। संचालन हरिओम प्रताप यादव ने किया।