जीबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने घर में मौजूद सामग्री से बनाई राखियां, भाईयों की कलाई पर सजाकर बोला ’हैप्पी रक्षाबंधन’
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन के मौके पर बच्चों के बीच राखी मेकिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों से राखियां बनाईं। इसके बाद स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने राखियां बनाकर उन्हें भाईयों की कलाई पर सजाया। इस दौरान बच्चों ने तिरंगे के रंग में, कार्टून, बेल, फूल आदि की तरह राखियां बनाई थीं। स्कूल से निर्देश दिया गया था कि राखियों के निर्माण में घर में मौजूद चीजों से अधिक से अधिक उपयोग करना है। जिसका बच्चों ने पालन किया और घर के सामान से ही राखियां बनाईं। कुछ बच्चों ने राखी पर चावल चिपकाकर उसे आकर्षक रूप से दिया था। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के अंदर पढ़ाई के अलावा भी कुछ करने की भावना उत्पन्न होती है। स्कूल में इस तरह के आयोजन हमेशा कराए जाते हैं, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।