शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई





नंदगंज। करण्डा ब्लाक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कुसम्हीं कलां के प्रांगण में बुधवार को शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक इंद्रनाथ एवं ललिता यादव को विदाई दी गई। बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने गाजीपुर जनपद को नामांकन में प्रदेश में चौथा स्थान मिलने पर सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षकों से आग्रह किया कि वो पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए जनपद को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाने में सहयोग दें। बतौर विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने कहा कि मैं प्रयासरत हूँ कि जल्द से जल्द नवनियुक्त शिक्षकों के समस्त भुगतान किए जा सकें। जिससे वे पूर्ण मनोयोग से बच्चों को शिक्षा दें। इस मौके पर पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, हरिओम खरवार, ओमप्रकाश सिंह, नित्यानंद गिरी, अनंत सिंह, मानवेन्द्र सिंह, मृत्युंजय कुमार, चंद्रशेखर सिंह, डा. दिग्विजय सिंह, नेहा मिश्रा, नीतू सिंह, बबिता पांडेय, मंजीत बहादुर अंग, प्रतीक सिंह समेत ब्लाक करंडा के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं संचालन डा. दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रेमी के मोबाइल में अपनी फुफेरी बहन की फोटो देख रेल पटरी पर लेट गई प्रेमिका, प्रेमी की बेवफाई से थी परेशान
मां संग बाइक से ननिहाल जा रहे बेटों को कार ने मारी टक्कर, तीनों की हालत गंभीर >>