पुलिस की अपने मुफीद कार्यशैली देख अपराधियों का पसंदीदा क्षेत्र बना खानपुर, डरने लगे लोग
बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर
खानपुर। जनपद के अंतिम छोर पर और चार जिलों के जोड़ पर बसे खानपुर थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियों की दस्तक इन दिनों बढ़ गयी है। आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली और वाराणसी की सीमा से जुड़े इस इलाके में आए दिन कोई न कोई वारदात होती रहती है। पुलिस के नकारेपन से अब लोग अपने चोरी-छिनैती और लूट तक की सूचना पुलिस को देने से कतराने लगे है। फरिदहां के पूर्व सैनिक आरपी सिंह ने बताया कि मेरे पम्पिंग सेट पर दो बार चोरी और घर में दिनदहाड़े घुसकर बहू स्नेहलता संग छिनैती की घटना हो चुकी है, लेकिन इस मामले में आज तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इसी गांव के अश्वनी सिंह की मां विद्यावती देवी से मंदिर जाते समय दिन के उजाले में ही बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली थी। गोपालपुर में हाईवे पर बाइक लूट सहित जबरनपुर के आशुतोष सिंह के घर में तोड़फोड़ व मारपीट की घटना से लोगों का पुलिस से भरोसा उठ रहा है। पटखौली में भैंस की चोरी हो या बेलहरी के उमा पब्लिक स्कूल में चोरी की घटना हो, किसी भी घटना में पुलिस कोई कार्यवाही करती नहीं दिखती है। गैर जनपदों में अपराध कर बड़ी संख्या में बदमाश और अपराधी इस क्षेत्र में आकर आराम से रहते हैं। शायद उन्हें भी पता चल गया है कि यहां पर पुलिस की कार्यशैली पूरी तरह से उनके पक्ष में है। ये तक बताया जा रहा है कि दो दिनों पूर्व थाना परिसर से मात्र एक किमी दूर छिपे सरवरपुर के जिन तीन लुटेरों को वाराणसी की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया था, वो लगातार थाना परिसर में आते-जाते रहते थे। वो कई चोरी, लूट और हत्या के मामलों में वांक्षित भी है। इसके बावजूद उनके वारदात और कारनामों की भनक खानपुर पुलिस को नहीं लगी। प्रतिदिन कहीं न कहीं चोरी छिनैती की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।