सैदपुर व भीमापार क्षेत्र में जगह-जगह मनाया गया विश्व योग दिवस, कराया गया योगाभ्यास





सैदपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के तत्वावधान में सैदपुर में विश्व योग दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न कोचिंग संस्थानों के बच्चों को योगाभ्यास कराया गया और योग के लाभ के बाबत बताया गया। इस मौके पर अधिवक्ता अवनीश चौबे, कृष्ण कन्हैया श्रीवास्तव, शुभम मोदनवाल, ऋषभ शर्मा, रोशन चौरसिया, शुभम श्रीवास्तव, पंकज सोनकर आदि रहे। इसी क्रम में सैदपुर नगर स्थित गायत्री चेतना केंद्र में गायत्री परिवार व प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा योगाभ्यास कराया गया। जहां केंद्र संयोजक जयप्रकाश पांडेय, राजयोग केंद्र प्रभारी स्मिता आदि मौजूद रहे। तहसील सभागार में एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने सभी को योगाभ्यास कराया। इस दौरान नायब तहसीलदार राहुल सिंह आदि रहे। कोतवाली परिसर में योगाभ्यास किया गया। सीओ बलराम प्रसाद, कोतवाल तेजबहादुर सिंह समेत सभी पुलिसकर्मी रहे। टाउन नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में भारत स्काउट गाइड के त्वावधान में योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल विश्वकर्मा, प्रमोद यादव आदि रहे। वहीं कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने स्कूल के बच्चों को योगाभ्यास कराया और उन्हें आसनों की जानकारी दी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षक डॉ. अच्छेलाल यादव ने योगाभ्यास कराया व योगासनों व प्राणायाम से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता, प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव आदि रहे। अमेंदा में ग्राम प्रधान मुन्नीलाल राजभर ने योगाभ्यास कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा नेता ने कराया योगाभ्यास
भाजपा ने जिले के सभी 575 सेक्टरों पर मनाया गया 8वां विश्व योग दिवस, तीरंदाजों ने भी किया अभ्यास >>