तहसील में चला अभियान, चौकी इंचार्ज ने 10 बाइकों को किया चालान, कई को ले गए थाने
सैदपुर। नगर स्थित तहसील परिसर में सैदपुर कस्बा चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह ने अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वाले बाइकों का चालान कर दिया, जिसके बाद हड़कम्प मच गया। तहसील परिसर में रोजाना हजारों की संख्या में फरियादी आते हैं। इस दौरान बहुत से फरियादी ऐसे होते हैं, जो तहसील की सड़क पर ही बाइक खड़ी कर देते हैं और मना करने पर उलझ भी जाते हैं। दोपहर में उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त, क्षेत्राधिकारी बलराम प्रसाद व नायब तहसीलदार राहुल सिंह कहीं दौरे से वापिस आये। इस दौरान कई बाइकें एकदम बीच सड़क खड़ी थीं। जिसके बाद एसडीएम ने अनियमित खड़ी सभी बाइकों का तत्काल चालान करने का निर्देश दिया। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने तहसील में करीब 10 बाइकों का चालान किया। वहीं कई ऐसे बाइक मिले, जिनके मालिक देर तक नहीं आये तो उन्होंने बाइकों को पिकअप बुलवाकर लदवा लिया और थाने ले गए। बाद में हड़कम्प मचा तो मालिक थाने पहुंचे। वहां बाइक सीज करने की चेतावनी देने के साथ चालान कर बाइकों को उनके हवाले कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान हड़कम्प मचा रहा।