अराजक तत्वों से बचाव को थानाध्यक्ष ने किया फ्लैगमार्च, दुकानदारों से की अपील





नंदगंज। पूरे प्रदेश में अग्निपथ को लेकर बवाल मचाये अराजक तत्वों से थाना क्षेत्र में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार को सुबह 5 बजे से ही थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, हाइवे तथा बाजार में चक्रमण शुरु कर दिया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने बाजार में फ्लैग मार्च करके दुकानदारों को आश्वस्त किया कि आप लोग रोज की भाँति व्यवसाय शुरु कीजिये और अफवाहों पर ध्यान न दें। कहीं यदि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई अव्यवस्था तथा जबरदस्ती दुकान बन्द कराने की जानकारी मिले तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। हम लोग चक्रमण कर रहें हैं, क्षेत्र में कहीं से अप्रिय घटना समाचार नहीं मिला है। फ्लैग मार्च मे पुरुष व महिला आरक्षी भी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुद ही घर से भागी थी किशोरी, अब नाटकीय ढंग से हुई हाजिर, परिजनों ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा
पंचर होकर खड़ी ट्रक में घुस गई डीसीएम, चालक की दर्दनाक मौत >>