अग्निपथ स्कीम के विरोध को लेकर मिले उपद्रव के इनपुट के बीच प्रशासन सतर्क, एसडीएम ने किया फ्लैगमार्च
सैदपुर। भारत की नई सैन्य भर्ती स्कीम अग्निपथ के चलते देश भर के कई हिस्सों में हो रहे बवाल के बीच गाजीपुर आरपीएफ निरीक्षक को मिले धमकी भरे पत्र व कई जगहों से मिल रहे उपद्रव के खुफिया इनपुट को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इस दौरान पुलिस के साथ अन्य कई विभागों को भी जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में औड़िहार जंक्शन पर सिविल पुलिस समेत पीएसी, आरपीएफ, आरपीएसएफ के सुरक्षाबलों ने फ्लैगमार्च किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त समेत सैदपुर के खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र मौर्य को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली और वो भी स्टेशन पर पहुंचकर फ्लैगमार्च किया। इसके अलावा बीती रात कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने पूरे क्षेत्र में चक्रमण किया और सड़कों, गांवों आदि सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध अवस्था में मौजूद युवकों को ऐहतियातन साथ ले आए और कोतवाली में लाकर उन्हें बिठाकर समझाया और किसी भी तरह के उपद्रव की स्थिति पैदा न करने की बात कही। स्टेशनों पर भी संदिग्ध युवकों के मिलने पर उन्हें भी ले आए और समझाकर छोड़ दिया।