नकली शराब की अवैध फैक्ट्री चलाने वाले 7 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब, उपकरण व 3 तमंचे बरामद





खानपुर। स्थानीय पुलिस व आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने शादियाबाद के कटघरा में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, उपकरण, अवैध तमंचा समेत कुल 7 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से तीन फरार होने में सफल हो गए। शुक्रवार की देरशाम थानाध्यक्ष संजय मिश्र व आबकारी निरीक्षक ने चेकिंग के दौरान औड़िहार के सादीभादी में दो बाइक सवारों को रोका। तलाशी में उनके पास से 2 पेटी अवैध शराब और 2 अवैध देशी तमंचे मिले। जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया। सख्ती से पूछने पर उन्होंने बताया कि वो शादियाबाद के कटघरा में शराब की अवैध शराब फैक्ट्री चलाते हैं। ये सुनते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। इसके बाद तत्काल भोर में छापेमारी की योजना पुलिस ने बनाई और तड़के ही शादियाबाद स्थित अवैध फैक्ट्री पर पहुंचे और छापेमारी करते हुए मौके से पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर तीन भागने में सफल रहे। जिसके बाद टीम को मौके से अपमिश्रित अंग्रेजी व्हिस्की शराब की 105 पेटी में भरी 1260 बोतल, 2300 खाली बोतल, 2500 ढक्कन, रैपर, पैकिंग मशीन, सिन्थेटिक कलर पाउडर एवं लिक्विड व खाली ड्रम तथा एक बाइक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस व बाइक बरामद हुई। मौके से पकड़े गए लोगों व सामान को जब्त कर थाने लाए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बिरनो के कहोतरी निवासी विपिन कुमार व सोनू कुमार समेत नोनहरा के रोहली निवासी प्रद्युम्न राम, घोसी के पांडेपार निवासी अभय सिंह, आजमगढ़ के जीयनपुर स्थित चकलाल चंद्र निवासी शिवम सिंह, मरदह के ताहिरपुर बरेंदा निवासी अनंत कुमार उर्फ बबलू और कटघरा शादियाबाद निवासी चंदन कुमार भारती बताया। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं फरार बदमाशों में सुंदर भारती, सत्यम सिंह उर्फ मोलू और रुदल सागर हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। टीम में थानाध्यक्ष के साथ आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक, सिधौना चौकी प्रभारी सुनील तिवारी, कां. राजेश कुमार, अनूप पाठक, आकाश सिंह, रामजी यादव, हेमंत त्रिपाठी, प्रद्युम्न सिंह, शुभम सिंह परिहार, शुभम कुमार, आबकारी के हेकां मिथिलेश कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सौरी की अनन्या ने इस प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा को किया पास, पूरे यूपी से सिर्फ 200 का हुआ है चयन
पहली बारिश भी नहीं झेल पाया जर्जर हो चुका सीएचसी, झरना बनने के साथ टूटकर गिरी छत >>