जारी हुआ यूपी बोर्ड का बहुप्रतिक्षित परीक्षा परिणाम, कई चेहरे खिले तो कुछ के चेहरे बुझे
सैदपुर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं का बहुप्रतिक्षित परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। इस दौरान पास हुए बच्चों के चेहरे जहां चहक उठे, वहीं कम अंक पाने वाले बच्चों के चेहरे मायूस दिखे। इसी क्रम में होलीपुर स्थित मूलचंद इंटर कॉलेज की छात्रा सरगम लता पुत्री अशोक कुमार आशुतोष ने हाईस्कूल में 92.5 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया। सरगम लता को स्कूल प्रबंधक उदयनाथ आदि ने बधाई दी और मिठाई खिलाई। इसके अलावा उसी स्कूल की शिवानी यादव ने 91.8 प्रतिशत, आकांक्षा यादव ने 91.5, रंजन यादव ने 91.4 प्रतिशत, लवकुश प्रजापति व आनंद यादव ने 91.2, आंचल कुशवाहा व संदेश यादव ने 90.8, आंचल यादव ने 90.5 व प्रीति यादव ने 90.1 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
नंदगंज। सावित्री बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक संतोष सिंह ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि हाईस्कूल में आंचल चौरसिया पुत्री रामजन्म चौरसिया ने 91.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटर में सुमन पुत्री भोला ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व नेहा पुत्री हीरालाल यादव 80 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया है।