खानपुर : समाधान दिवस में धमके कमिश्नर व आईजी, कमियां मिलने पर लेखपालों को कड़ी फटकार, वेतन रोकने के आदेश





खानपुर। स्थानीय थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें औचक ही मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आईजी के. सत्यनारायण आ धमके। इस दौरान लोगों की फरियाद सुनते हुए दोनों अधिकारियों ने थाने में आए जमीन के कब्जे की शिकायत सहित कुल 27 शिकायत पत्रों में मौके पर पांच का निस्तारण कर दिया। बाकी मामलों के लिए तहसीलदार नीलम उपाध्याय और क्षेत्राधिकारी बलिराम को निर्देशित किया। कमिश्नर को अधिकांश मामलों में लेखपालों की घोर लापरवाही मिली। जिसके बाद उन्होंने वहीं पर सार्वजनिक रूप से उपस्थित लेखपालों को जमकर फटकार लगाई। कमिश्नर ने आदेश दिया कि जिन लेखपालों के पास लंबे समय तक या अधिक संख्या में शिकायतें मिलें, उनके वेतन रोक दिए जाएं। कहा कि किसी भी अविवादित वरासत पर 15 दिनों के अंदर नाम दर्ज कराने के बाद वरासत खतौनी की एक कॉपी फरियादी को निःशुल्क सौंप दी जाए। कहा कि लेखपालों और कानूनगो की लापरवाही के चलते समाधान दिवस और तहसील दिवस पर शिकायतों का अंबार लग जाता है। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण के शिकार सभी चकरोड और नालियों को तत्काल खाली कराए जाएं। कहा कि सभी लेखपाल पुलिसकर्मियों व मजदूरों के साथ मौके पर जाएं। वहां कब्जेदारों से खर्चा वसूल कर नाली और चकरोड को हर हाल में खाली करवाएं। कहा कि सभी ग्राम समाज के जमीनों को अवैध कब्जे से तत्काल खाली कराया जाना चाहिए। कहा कि लेखपाल ही जमीन की नापी के लिए लोगों से धारा 24 के तहत धन जमा कराते हैं और अधिकारियों के पास शिकायत भिजवाते हैं। इसके बाद अधिकारी के आदेश को स्टे मानकर मामले को जानबूझ कर लटकाते हैं। कहा कि बिना कोर्ट के स्थगन आदेश के किसी भी कार्य न रोका जाय। इस दौरान कमिश्नर कई जिम्मेदारों पर बरसे और ढंग से काम करने का आदेश दिया।

सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार राहुल सिंह पहुंचे। वहां कुल 21 मामले आए, जिसमें से 3 निस्तारित हो सके। इस मौके पर कोतवाल तेजबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने का जश्न मना रही भाजपा, तीरंदाजी समेत कई विधा की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
आमघाट गांधी पार्क में होगा गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन, केंद्र व प्रदेश सरकार के आएंगे मंत्री >>